कोरोना वायरस का प्रकोप: मुंबई के धारावी में कोरोना का तीसरा मामला, डॉक्टर निकला पॉजिटिव
धारावी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन कोरोना का सबसे अधिक महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में आंकड़ा 400 के पार हो चूका है. लेकिन अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है. एक 35 वर्षीय डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, आज उनका टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही धारावी में जिस बिल्डिंग में संक्रमित डॉक्टर रहता है उसको तुरंत BMC ने सील कर दिया है. इससे पहले भी धारावी में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें से एक की मौत हो चुकी है.

बता दें कि इससे पहले बीएमसी का एक 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला था. धारावी के शाहू नगर में एक 46 वर्षीय शख्स की मौत का भी मामला सामने आ चूका है. वहीं अगर पूरे महाराष्ट्र पर नजर डालें तो कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है. वहीं ठीक होने पर 42 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.

ANI का ट्वीट:- 

महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या बढ़ती देख के सूबे की सरकार मुस्तैद हो गई है. वहीं पूरे राज्य में 30 अस्पतालों को विशेष तौर पर कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज के लिए निर्धारित किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि इन अस्पतालों में कुल 2,305 बिस्तर होंगे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर सूबे के सीएम और पीएम मोदी के बीच वार्ता भी हुई. ( पीटीआई इनपुट )