मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने गलत तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज (Telephone Exchange) का इस्तेमाल करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में एक आरोपी को चेम्बुर से गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी सिम बॉक्स (Sim Box) के जरिये विदेश से आई कॉल को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डिफेंस एरिया के मोबाइल नंबरो पर डाइवर्ट करता था. मुम्बई क्राइम ब्रांच को इसकी गुप्त सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) द्वारा मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
खबरों की माने तो सेना के लोगों को मुम्बई से पिछले कुछ दिनों से फोन आ रहे थे. फोन पर बात करने वाला आदमी उनकी लोकेशन इत्यादि के बारे में पूछते थे. सेना को शक होने पर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इसकी सूचना मुम्बई पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एक जला बिछा कर उन कॉल को डिकोड कर सिम बॉक्स के जरिये कॉल डाइवर्ट की सुविधा देने वाले का पता लगाया. जिसके बाद इस गोरखा धंधे को चेम्बुर से आपरेट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया है कि यह एक्सचेंज पाकिस्तान से आने वाली इंटरनेट (वीओआईपी) कॉल को लोकल जीएसएम कॉल में बदल कर फोन नंबर पर ट्रांसफर कर देता था. इसके लिए चाइनीज सिम बॉक्स का इस्तेमाल होता था. यह भी पढ़े: मुंबई: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नौसेना में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला रिटायर्ड कैप्टन, जारी किए थे 6 लोगों के फर्जी नियुक्ति पत्र
One accused arrested after Mumbai Crime Branch Unit busted a telephone exchange racket in Chembur area today. Using this telephone exchange, calls were made to transfer info related to movement of Defence&Military personnel in J&K: DCP Crime Branch,Mumbai Police.#Maharashtra pic.twitter.com/PP1XYsq03I
— ANI (@ANI) May 30, 2020
वही इस आरोपों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है वह इस गोरख धंधे को कितने दिनों से चला रहा था. इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं. वहीं गिरफ्तार शख्स के पास से एक लैपटॉप, सिम, मॉडेम, बैटरी और कनेक्टर बरामद हुआ है.