Mumbai: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू का एक हिस्सा बरामद किया
CCTV Footage of Suspect, Saif Ali Khan (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 18 जनवरी : मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, यह चाकू सैफ अली खान के घर पर बच्चों के कमरे में मिला था.

पुलिस ने चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगरप्रिंट के लिए भेजा है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके लिए पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें थानों और चौकियों पर पोस्ट कर दी हैं. यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला विजय दास कई नामों का कर चुका है इस्तेमाल, होटल में रह चुका ‘सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के घर के केयर टेकर को आरोपी की तस्वीरें दिखाई गईं, लेकिन पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसने आरोपी को पहचाना या नहीं. पुलिस द्वारा की गई जांच के अनुसार, छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि वह आरोपी है या नहीं.

मुंबई पुलिस की अन्य टीमें भी मामले की जांच में अन्य राज्यों में काम कर रही हैं. हालांकि, पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आरोपी सैफ अली खान के फ्लैट में कैसे घुसा और वह वहां पहुंचा कैसे. मुंबई पुलिस ने मामले में अपनी जांच तेज कर दी है और अन्य राज्यों में भी आरोपी की तलाश जारी है.