Mumbai Metro Work: मुंबई मेट्रो काम के चलते ठाणे की ये सड़कें 14 जुलाई तक रहेंगी बंद; ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवायजरी; चेक डिटेल्स
फिलहाल 22 जून से गर्डर लगाने का काम शुरू हैं. जिसका काम हर रात 11:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक किया जाएगा, ताकि दिन के समय यातायात में कम से कम बाधा आए. पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाट ने एक प्रेस नोट जारीकर इस ट्रैफिक ब
Mumbai Metro Work: मुंबई के बाद अब ठाणे में भी मेट्रो का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इसी के तहत, मुंबई मेट्रो लाइन 4 के निर्माण को लेकर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) और जे. कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड संयुक्त रूप से ठाणे के घोड़बंदर रोड पर I & U गर्डर और T & L प्रीकास्ट स्ट्रक्चर लगा रहा हैं. इस काम के चलते 22 जून से 14 जुलाई तक घोड़बंदर रोड पर रात के समय कुछ हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद रखा गया. इस बारे में ठाणे ट्रैफिक विभाग द्वारा एक एडवायजरी जारी की गई है. यादी आप इस रास्ते से सफ़र कर रहे हैं तो जरूर ठाणे ट्रैफिक विभाग की एडवायजरी पढ़े. ताकि आपको यात्रा को लेकर परेशन ना होना पड़े.
काम का समय
फिलहाल 22 जून से गर्डर लगाने का काम शुरू हैं. जिसका काम हर रात 11:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक किया जाएगा, ताकि दिन के समय यातायात में कम से कम बाधा आए. पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाट ने एक प्रेस नोट जारीकर इस ट्रैफिक बदलाव की पुष्टि की है. यह भी पढ़े: Mumbai Metro Line-9 Update: Mira Bhayandar के लोगों के लिए खुश खबर, जल्द शुरू होगी मेट्रो, MMRDA तेजी से कर रही है काम पूरा
ये सड़कें रहेंगी बंद:
. ठाणे से गायमुख मार्ग (भारी वाहन)
-
पिलर नंबर 85 के पास से भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है.
-
ऐसे वाहनों को यू-टर्न लेकर पोरबंदर ठाणे मेन रोड से होकर पिलर 102 पर दाएँ मोड़ना होगा और फिर इंडियन ऑयल पंप के सामने से मुख्य मार्ग पकड़ना होगा.
हल्के वाहन
-
इन्हें पिलर 85 के पास सेवा मार्ग (सर्विस रोड) की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
-
फिर वाहन इंडियन ऑयल पंप के पास मुख्य सड़क से दोबारा जुड़ जाएंगे.
वैकल्पिक मार्ग: घोड़बंदर से ठाणे
-
नागला बंदर और आशा वाइन शॉप के पास सभी वाहनों को रोका जाएगा.
-
वाहन चालकों को नागला बंदर डिपो (पिलर 72 और 73 के बीच) से होकर गुजरना होगा।
-
इसके बाद ये वाहन आशा वाइन शॉप से लोढ़ा स्प्लेंडोरा कॉम्प्लेक्स के पास मुख्य सड़क पर लौटकर ठाणे की ओर आगे बढ़ सकेंगे.
आपातकालीन सेवाएं को आने जानें की होगी छूट
ठाणे ट्रैफिक विभाग के एडवायजरी में कहा गया है कि ये ट्रैफिक प्रतिबंध एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन, ऑक्सीजन टैंकर और अन्य जरूरी सेवाओं पर लागू नहीं होंगे. उन्हें बिना किसी रोक-टोक के गुजरने की अनुमति दी गई है.