Mumbai Metro Line 3 Update: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है. मेट्रो-3 कॉरिडोर का दूसरा चरण, जो बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से अचार्य अत्रे चौक, वर्ली तक फैला है, जल्द ही शुरू हो सकता है. कुल 9.6 किलोमीटर के इस अंडरग्राउंड रूट की सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी है. इस सेक्शन के चालू होते ही एरे (Aarey) से वर्ली (Acharya Atre Chowk) तक की मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे 20 किलोमीटर का सफर तेज, सुविधाजनक और ट्रैफिक-फ्री हो जाएगा. मेट्रो-3 की कुल लंबाई 33.5 किमी है और इसका पूरा संचालन जुलाई 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.
मेट्रो ट्रायल चार महीने से जारी, स्टेशन भी तैयार
मेट्रो-3 के इस सेक्शन में आने वाले छह स्टेशनों की निरीक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पिछले चार महीनों से ट्रायल रन जारी है, और अप्रैल के पहले हफ्ते से पूरी सुरक्षा जांच की जा रही है. अब जैसे ही CMRS से सर्टिफिकेट मिलेगा, मेट्रो यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी. यह लाइन ऑडियो अनाउंसमेंट, डिजिटल स्टेशन संकेतक और स्मार्ट ट्रेन मूवमेंट सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
मुंबईकरों को जल्द मिलेगी सौगात
Metro to Acharya Atre Chowk, Worli. Announcements, station indicators and train movement on Mumbai Metro Aqua Line 3 set for advanced route, awaiting date of formal flag off. pic.twitter.com/1mQMYrvXWo
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) April 30, 2025
समृद्धि महामार्ग का आखिरी चरण भी हुआ तैयार
महाराष्ट्र सरकार की सबसे बड़ी सड़क परियोजनाओं में से एक समृद्धि महामार्ग (Mumbai-Nagpur Expressway) का अंतिम चरण भी अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है. 76 किलोमीटर लंबा यह खंड इगतपुरी से अमाणे, ठाणे तक जाता है.
701 किलोमीटर लंबी इस हाई-टेक एक्सप्रेसवे का 625 किमी हिस्सा पहले ही चालू हो चुका है. अब इस आखिरी हिस्से के खुलते ही मुंबई से नागपुर का सफर मात्र 8 घंटे में पूरा हो सकेगा. यह सड़क भारत की सबसे तेज़ और उन्नत एक्सप्रेसवे में गिनी जाती है.













QuickLY