मुंबई: लोअर परेल के पास बने डिलायल रोड ब्रिज (Lower Parel Delisle bridge) तोड़क कार्रवाई को लेकर मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन शनिवार रात 10 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक पश्चिम रेलवे पर 11 घंटे का मेगा ब्लाक है. इस दौरान मुंबई की लोकल से सफर करने वाले मुसाफिरों को घर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े बेस्ट की तरफ से 6 स्पेशल बसें (Special Bus) चलाई गई है.
बेस्ट के अधिकारियों के अनुसार चर्चगेट से विरार की तरफ जाने वाले मुसाफिर जो मेगा ब्लाक शुरू होने के बाद चर्चगेट से आगे नहीं जा पाएंगे ऐसे लोगों के लिए बेस्ट बस की तरफ से ये बसें चलाई गई है. जो वे लोग इन बसों को पकड़ कर चर्चगेट से दादर आकर आगे के लिए ट्रेन पकड़ सकतें है. बेस्ट के अधिकारियों के अनुसार ये बसें शनिवार देर रात और सुबह दोपहर के तक चलती रहेंगी. यह भी पढ़े: लोअर परेल डिलायल रोड ब्रिज तोड़क कार्रवाई, पश्चिम रेलवे पर 2-3 फरवरी को रहेगा 11 घंटे का मेगा ब्लाग, 200 लोकल, 23 लंबी दूरी की ट्रेनें रहेंगी रद्द
बता दें कि लोअर परेल के पास बना डिलायल रोड ब्रिज पिछले कुछ साल से जर्जर होचुका है. इस ब्रिज को पिछले साल अंधेरी में हुए ब्रिज हादसे में बाद रेल विभाग ने पश्चिम रेलवे पर बने सभी ब्रिजों का ऑडिट किया था. जिस रिपोर्ट में इस ब्रिज को जर्जर बताया था. जिसके बाद रेलवे विभाग इस ब्रिज को तोड़ने जा रही है.