मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ रही है. इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने आज शहर के कई स्थानों का दौरा किया और लोगों से मास्क पहनने की अपील की. उन्होंने लोकल ट्रेन में सफर कर मुंबईकरों को कोविड-19 महामारी के प्रति सचेत किया. वह स्टेशन परिसर में लोगों से मिलीं और उनसे आग्रह किया कि कोविड-19 फ्री मुंबई के लिए सभी को महामारी रोकथाम मानदंडों का पालन करना आवश्यक है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,663 नये मामले सामने आये
मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा "यह चिंता की बात है कि लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहनते हैं. लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए नहीं तो हमें एक बार और लॉकडाउन (Lockdown) का सामना करना पड़ सकता है.” मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा “लॉकडाउन फिर से लागू होगा या नहीं ये हमारे हाथ में है."
.@mayor_mumbai Kishori Kishor Pednekar took to the streets to remind Mumbaikars about one important message - COVID has not gone yet.
She met with the citizens and urged them to follow all COVID-prevention norms for a #CovidFree Mumbai.#NaToCorona#MissionZero pic.twitter.com/KQeCvP8cos
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) February 17, 2021
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी गलवार को चेतावनी दी कि जब तक लोग कोरोना प्रोटोकॉल को कड़ाई से लागू नहीं करते, तब तक उन्हें राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के एक और मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए. शुरूआत के लिए, उन्होंने सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनने के अलावा, सार्वजनिक जुलूसों, रैलियों, और सभाओं पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित सभी अधिकारियों को आदेश दिया है. ठाकरे ने यह भी घोषणा की कि राज्य में कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए 'महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना' योजना को राज्य में एक और दो महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है.
बता दें कि मुंबई में 1 फरवरी से सभी के लिए लोकल ट्रेनें शुरू की गई, जिसके बाद से शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं. उल्लेखनीय है कि बीएमसी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाता है. अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल 2020 से इस साल 15 फरवरी तक नगर निकाय ने 15,16,398 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पकड़ा और उनसे 30,69,09,800 रुपये का जुर्माना वसूल किया.