मुंबई के नाहुर से सटे ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के करीब मैदान में लगी आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

मुंबई के नाहुर (Nahur) और भांडुप (Bhandup) के बीच भीषण आग की खबर आ रही है. आग ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे मार्गाच्या (Eastern Express Way) के पास एक खुले मैदान में लगा है. आग के कारण आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. शुरुवाती जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आग ही लोक प्रिया पार्क (Lok Priya Park) के आसपास लगी है. फिलहाल आग कुछ हद तक को काबू पा लिया गया है. वहीं पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है. इस घटना में गनीमत रहा कि किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है. आग दोपहर के चार बजे के करीब लगी थी.

Fire Near Eastern Express Highway in Bhandup (Photo Credits: Twitter)

मुंबई के नाहुर (Nahur) और भांडुप (Bhandup) के बीच भीषण आग की खबर आ रही है. आग ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे मार्ग (Eastern Express Way) के पास एक खुले मैदान में लगा है. आग के कारण आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. शुरुवाती जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आग लोक प्रिया पार्क (Lok Priya Park) के आसपास लगी है. फिलहाल आग कुछ हद तक को काबू पा लिया गया है. वहीं पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है. इस घटना में गनीमत रहा कि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. आग दोपहर के चार बजे के करीब लगी थी.

मुंबई मिरर की खबर रिपोर्ट के अनुसार आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी. वहीं इस घटना के दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया है. जो सोशल मीडिया पर अब वायरल भी हो रहा है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है. लेकिन इस मामलें की जानकरी पुलिस ने अपने संज्ञान में लिया है.

देखें VIDEO:- 

गौरतलब हो कि पिछले महीने मुंबई के नागपाड़ा (Nagpada) इलाके में स्थित रिपन होटल (Rippon Hotel) में आग लग गई थी. इस होटल को प्रशासन ने कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों को क्वारंटाइन (Quarantine) करने के लिए अधिग्रहण किया हुआ था.

Share Now

\