मुंबई में 42 किलोमीटर की 17वीं टाटा मुंबई मैराथन (Tata Mumbai Marathon 2020) का आगाज हो चुका है, जिसमें आम मुंबईकरों से लेकर कई बालीवुड सेलिब्रिटीज और कई दिग्गज हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं. रविवार की सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakeray) ने आज मुंबई मैराथन के 17वें संस्करण (17th Edition Of Mumbai Marathon) के ड्रीम रन (Dream Run) को हरी झंडी दिखाई. इस बार मुंबई मैराथन में 46000 से ज्यादा धावक हिस्सा ले रहे हैं. इस मैराथन में पुरुष दल की बुगाथा और सुधा सिंह महिला दल की अगुवाई कर रही हैं. रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने ड्रीम रन को हरी झंडी दिखाई. बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) ने भी ड्रीम रन में हिस्सा लिया. मैराथन में दौड़ने वाले बच्चों के साथ गीतकार गुलजार (Gulzar) भी नजर आए और उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.
मुंबई मैराथन में डॉन लकड़ाावाल को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी, शहर के नामचीन डॉक्टर, देश के कई राज्यों से आए अधिकारी-कर्मचारी, मुंबई के आला पुलिस अधिकारियों के अलावा बॉलीवुड की कई मशहूर सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं. इस मैराथन में फिल्मी सितारों से लेकर उद्योग जगत की हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं. अनिल अंबानी भी इस मैराथन में दौड़ लगाते नजर आए.
टाटा मुंबई मैराथन-
Mumbai: CM Uddhav Thackeray flagged off the Dream Run of the 17th edition of the Mumbai Marathon today. Actor Rahul Bose is also participating in the Dream Run. Lyricist Gulzar was also present with the children during the run. pic.twitter.com/0SkTlY1z8A
— ANI (@ANI) January 19, 2020
दरअसल, इस चैरिटी अभियान में करीब 291 एनजीओ, 204 कॉर्पोरेट्स और 14 हजार धावकों ने लगभग 33 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं. चैरिटी अभियान द्वारा जुटाए गए इस फंड को बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में खर्च किए जाएंगे. इस साल टाटा मुंबई मैराथन में 204 कॉर्पोरेट्स ने 321 टीम्स और 8391 धावकों को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसलिए यह इवेंट देश के सबसे बड़े फिलेनथेरोपिक प्लेटफॉर्म के तौर पर सामने आया है. यह भी पढ़ें: Mumbai Marathon 2020: टाटा मुंबई मैराथन में रविवार को दौड़ेगा मुंबई शहर, नेता अभिनेता समेत कई सेलिब्रिटी होंगे शामिल
गौरतलब है कि मुंबई मैराथन के 17वें संस्करण के खास मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, युवा मामलों और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री किरण रिजिजू, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के अलावा कई नेता मैराथन में शामिल धावकों का उत्साह बढ़ाते नजर आए.