Madhura Jasraj Dies: मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा का मुंबई में निधन, 86 की उम्र में ली आखिरी सांस
मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज का आज सुबह निधन हो गया. उनकी बेटी ने इस बात की पुष्टि की है. मधुरा ने 86 में आखरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक महीने से उम्र इ संबंधित बीमारियों से परेशान रही थी.
Madhura Jasraj Dies: मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज का आज सुबह निधन हो गया. उनकी बेटी ने इस बात की पुष्टि की है. मधुरा ने 86 में आखरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक महीने से उम्र इ संबंधित बीमारियों से परेशान थी.
मधुरा जसराज के निधन पर उनकी बेटी दुर्गा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा "उनका (मधुरा) योगदान बहुत बड़ा रहा है. उनकी मां ने वी. शांताराम पर एक डॉक्यूमेंट्री को अकेले ही लिखा, उसकी परिकल्पना की और उसका निर्देशन भी किया था, जिसकी खूब प्रशंसा भी हुई थी. यह भी पढ़े: Kaviyoor Ponnamma Dies: मलयालम की अनुभवी अभिनेत्री कावियूर पोन्नम्मा का 79 वर्ष की आयु में निधन, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने व्यक्त की संवेदना
गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा का मुंबई में निधन:
1962 में उन्होंने पंडित जसराज से शादी की थी:
मधुरा ने साल 1962 में उन्होंने पंडित जसराज से शादी की थी. वह नाटकों का निर्देशन और आत्मकथाएं लिखने के लिए जानी जाती थीं. मधुरा के निधन पर उनके चाहने वालों ने भी दुख जताते हुए श्रधांजली दे रहे हैं.