Mumbai Local Trains Update: सीएम उद्धव ठाकरे की बड़ी घोषणा, 15 अगस्त से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए शुरू होगी लोकल ट्रेन
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना महामारी हमारे बीच से अभी गया नहीं है. इसलिए अभी भी लोगों को इस महामारी से बचने की जरूरत हैं. वहीं अपने संबोधन के अंत में कहा कि मुंबई में 15 अगस्त से ट्रेन आम लोगों के लिए शुरू की जाएगी. जो कोरोना की दोनों डोज लगवा चुके हैं.
मुंबई: कोरोना महामारी और महाराष्ट्र में बारी बारिश के बाद आये बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार रात 8 बजे राज्य की जनता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में भारी बारिश के बाद आये बाढ़ के बाद सरकार ने लोगों की हर संभव मदद की. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) को लेकर बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई की लोकल ट्रेन उन लोगों के लिए शुरू की जा रही है. जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज ले चुके हैं. ऐसे यात्रियों को दूसरा डोज लेने के 14 दिनों के बाद से लोकल में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने मुंबई की लोकल ट्रेन को शुरू करने को लेकर हरी झंडी देने के साथ ही कहा कि लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं. जिनके पास स्मार्टफोन (SmartPhon) नहीं है वे महापालिका के विभागीय कार्यालय में जाकर भी यह पास ले सकेंगे. ट्रेन का पास लेने के बाद ही लोकल में यात्रा की अनुमति होगी. यह भी पढ़े: Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 746 नए मामले सामने आए, 13 लोगों की हुई मौत
मुंबई लोकल ट्रेन 15 अगस्त से होगी शुरू:
वहीं अपने संबोधन में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक पूरे राज्य में टीकाकरण पूर्ण नहीं हो जाता. तब तक हमें बहुत सावधानी के साथ हर एक कदम रखना होगा. इसलिए होटल, रेस्तरां, मॉल और धार्मिक स्थलों में ढील देने का फैसला सोमवार को कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक के दौरान लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में कोरोना के मामले जरूर हुए हैं. लेकिन भी कई राज्यों में कोरोना के मामले जिस उपेक्षा में कम होने चाहिए उतना कम नहीं हुए हैं. ऐसे में जिन जिलों में कोरोना के मामलों में कमी पाई गई है. उन राज्यों में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है.
बता दें कि मुंबई की लोकल ट्रेन को शुरू करने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार से सवाल किया था कि कोरोना की दोनों डोज लेने वाले लोगों को ट्रेन में सफर करने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है.