Mumbai Local Train Update: मुंबईकरों को नए साल पर तोहफा देने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार, 1 जनवरी से शुरू हो सकती है लोकल ट्रेन, मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दिए संकेत
मुंबईकरों को नए साल पर तोहफा देने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार, 1 जनवरी से शुरू हो सकती है लोकल ट्रेन
Mumbai Local Train Update: मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन देश में मार्च महीने में पहली बार लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बाद से ही आम लोगों के लिए बंद हैं. लेकिन आम लोगों के लिए बड़ी खबर है कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) नए साल पर मुंबईवासियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए ट्रेन को चालू की जा सकती हैं. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को ट्रेन शुरू किये जाने के बारे में संकेत दिए.
विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने कहा कि सभी के लिए लोकल ट्रेन में सफर की अनुमति नहीं होने से मुंबई ठप है. नौकरीपेशा और मजदूर वर्ग को लोकल ट्रेन की अति आवश्यकता है. ऐसे में मुंबई की लोकल ट्रेन शुरू करने की जरूरत हैं. वडेट्टीवार ने कहा कोरोना की दूसरी लहर उतनी खतरनाक नहीं है. कोविड-19 का संक्रमण भी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसलिए नए साल में एक जनवरी से लोकल ट्रेन सभी के लिए शुरू करने के बारे में प्रयास किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Mumbai Local Trains Update: मुंबई लोकल ट्रेन में जल्द ही सभी यात्रियों को मिल सकती है यात्रा की इजाजत, महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र लिखकर मांगी अनुमति
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मुंबई में सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे थे. लेकिन राहत की बात हैं. मुंबई समेत राज्य के अन्य जिलों में भी पहले की अपेक्षा बहुत ही कोरोना के मामले कम पाए जा रहे है. कोरोना के मामलों में कमी आने के चलते सरकार ट्रेन चलाने के आम लोगों के बारे में संकेत दिए हैं. क्योंकि अब तक लोकल ट्रेन में अत्यावश्यक सेवा वाले कर्मचारियों के साथ ही वकील, सरकारी द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार को सफर करने की इजाजत है.