Mumbai lake Water Stock Update: मुंबई में पानी कटौती की टेंशन ख़त्म! महाराष्ट्र में बारिश के बीच जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते से जारी भारी बारिश काअसर अब मुंबई की जलापूर्ति व्यवस्था पर भी साफ नजर आने लगा है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे पीने के पानी की संभावित कटौती का संकट फिलहाल टलता नजर आ रहा है.

(Photo Credits BMC)

Mumbai lake Water Stock Update: महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते से जारी भारी बारिश का असर अब मुंबई की जलापूर्ति व्यवस्था पर भी साफ नजर आने लगा है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे पीने के पानी की संभावित कटौती का संकट फिलहाल टलता नजर आ रहा है.

जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

BMC द्वारा आज सुबह 6 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इन झीलों का कुल जलस्तर 35.97% तक पहुंच गया है. एक दिन पहले यानी 25 जून को यह जलस्तर 35.02% था. हालांकि बीते 24 घंटों में झीलों के क्षेत्रों में भारी बारिश नहीं हुई, इसलिए जलस्तर में सिर्फ 0.95% का इजाफा देखने को मिला है. यह भी पढ़े: Mumbai Lake Water Level Increase: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी! पानी की टेंशन होगी खत्म, शहर के 7 तालाबों का जलस्तर बढ़ा

मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली 7 प्रमुख झीलें:

  1. तांसा झील

  2. भातसा झील

  3. मोडक सागर

  4. तुलसी झील

  5. विहार झील

  6. अपर वैतरणा

  7. मिडल वैतरणा

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार की स्थिति बेहतर है. जून 2024 में इसी समय तक झीलों में जलस्तर काफी कम था, जिसके कारण BMC को मुंबई में 10% पानी कटौती करनी पड़ी थी. इस साल समय पर और पर्याप्त बारिश ने झीलों को भरना शुरू कर दिया है, जिससे पानी संकट से राहत मिलती दिख रही है.

Share Now

\