Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

देश की वाणिज्यिक राजधानी को झकझोर देने वाली घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

(Photo : ANI)

मुंबई, 22 मई : देश की वाणिज्यिक राजधानी को झकझोर देने वाली घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआईटी में कुल छह अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. डीसीपी डिटेक्शन क्राइम ब्रांच विशाल ठाकुर की देखरेख में यूनिट 7 के प्रभारी इंस्पेक्टर महेश तावड़े टीम का नेतृत्व करेंगे. यह भी पढ़ें : Noida Fire: यूपी के नोएडा स्थित सरकारी अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मरीजों को ICU से दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट- VIDEO

एसआईटी ने मुख्य आरोपी भावेश भिड़े के घर की तलाशी ली और होर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए. आरोपी भिड़े के अलग-अलग बैंकों में कुल सात खाते हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि होर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला और इससे कितनी कमाई हुई है.

एसआईटी ने भिड़े की कंपनी में तैनात कुछ अधिकारियों के बयान भी दर्ज किये. घाटकोपर में विशालकाय होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. होर्डिंग के नीचे एक पेट्रोल पंप तथा कई घर दब गये थे.

Share Now

\