Crawford Market Car Accident: मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में तेज रफ्तार से जा रही कार ने लोगों को रौंदा,  4 की मौत, 4 घायल
मुंबई में कार हादसा (Photo CreditsANI)

मुंबई (Mumbai) में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ़्तार से जा रही कार ने क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford Market) इलाके में कैफे जन्नत के पास लोगों को रौंदते हुए होटल से जा टकराई. हादसे में कई लोग घायल हुए है. घायलों को पास के सरकारी जेज अस्पताल (JJ Hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं चार लोग जख्मी बताए जा रहे है. लोगों को रौंदने वाली कार का नंबर MH. 02 NA 5325 हैं. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट इतना भीषण था कि उसकी आवाज दूर तक सुनने को मिली.

खबरों की माने तेज रफ्तार से जारी कार का संतुलन खोने की वजह से यह हादसा हुआ है. कार स्पीड में होने की वजह से लोगों को रौंदते हुए होटल से जा टकराई. न्यूज एजेंसी एनएनआई की तरफ से जो तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की गई है. उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि कार 100 से ज्यादा स्पीड में थी. क्योंकि हादसे के बाद कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. यह भी पढ़े: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की कार का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई पुलिस से ट्विटर पर मांगी मदद

मुंबई में कार हादसा:

घटना के बाद कार चालक फरार ना हो जाये. लोगों ने उसे पुलिस को आने तक पकड़ कर रखा.  पुलिस को आने के बाद कार चालक को पुलिस के हवाले किया है. वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद कार चालक को हिरासत में लेने के साथ ही कार को अपने कब्जे में ले किया हैं. पुलिस कार चालक को मेडिकल रिपोर्ट के लिए उसे भी जेजे अस्पताल लेकर गई है. पुलिस जांच में जुटी है कि वह शराब के नशे में तो नहीं था.