देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड में मंगलवार सुबह आग लग गई. आग मलाड पश्चिम के सोमवारी बाज़ार इलाके में लगी. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 11 गाड़ियों को भेजा गया है. फिलहाल दमकल विभाग के अधिकारी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि आग किसी फैक्ट्री में लगी है, हालांकि इसकी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कवायद में जुटे हुए हैं.
Fire at Malad #fire #malad pic.twitter.com/Sz7DS31sMd
— yash mishra (@rockyyash98) September 4, 2018
बता दें कि कुछ दिनों पहले मायानगरी मुंबई के परेल इलाके में आग लगी थी जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई थी. परेल स्थित 17 मंजिली क्रिस्टल टावर बिल्डिंग की 12वीं मंजिल में आग लग गई, जिसके बाद यह ऊपर की मंजिलों में फैल गई. इस इमारत में 100 से अधिक लोग रहते थे.