दक्षिण मुंबई (Mumbai) स्थित कमाठीपुरा (Kamathipura) के करीब फारस रोड में आग लगने की खबर आ रही है. इस घटना में तकरीबन 5 लोगों के घायल होने की जानकारी अभी तक सामने आई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को काबू में करने कोशिश की जा रही है. घायलों को नजदीक के नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर के महीने में साकी नाका (Saki Naka) में शुक्रवार को लगी आग लग गई थी.
इस आग की चपेट में आने से कपड़ों के एक गोदाम के भीतर दो लोगों की जान चली गई थी. बता दें कि इससे पहले 17 दिसंबर को घाटकोपर इलाके में ही एक 12 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी. इससे मौके पर पुरे इलाके में काफी अफरातफरी मची थी. सुचना के पश्चात् पहुंचे दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग से 15 महिलाओं सहित 20 लोगों को कठिन परिश्रम के बाद सुरक्षित बाहर निकाला था.
Breaking | Fire at Faras road Mumbai Central behind City Centre Mall in South Mumbai. pic.twitter.com/1dpc8ixxPR
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) January 6, 2020
वहीं शहर के विले पार्ले (Vile Parle) क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान आग को बुझाने के लिए मौके पर 7-8 गाड़ियों को भेजा गया था. बता दें कि इस आग त्रासदी में लाभ श्रीवली नामक 13 मंजिला इमारत के 7वीं और 8वीं मंजिल में आग लगी थी.