Fire In Kalbadevi: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गर्मी बढ़ने के बीच आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. पिछले हफ्ते मुंबई के तीन इलाक मे आग लगने की घटना के बाद आज मुंबई के कालबादेवी इलाके में स्थित अजमेरा हाउस के लोहार चॉल में लग गई हैं. जानकारी के अनुसार, आग एक एयर-कंडीशनिंग यूनिट से शुरू हुई और धीरे-धीरे फैलने के बाद बिल्डिंग में फ़ैल गई.
मुंबई के लोहार चॉल में लगी आग
वहीं आ लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटे बाहर बिल्डिंग से बाहर निकल रही हैं.
लोहार चॉल में लगी आग
Fire erupts at Ajmera House in Lohar Chawl, Kalbadevi, Mumbai, due to flames from an air conditioning unit near L.T. Road Police Station.
Pic: Santosh Nimbalkar#Fire #Mumbai #SouthBombay pic.twitter.com/C7ZsbS62hQ
— Mid Day (@mid_day) February 24, 2025
अब तक की सूचना के अनुसार आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. लेकिन नुकसान जरूर हुआ हैं. हालांकि नुकसान के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई हैं.













QuickLY