Mumbai में हुए दो बड़े हादसे: BKC में फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से 14 जख्मी, मानखुर्द में आग ने मचाई तबाही (VIDEO)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को दो बड़े हादसे हो गए. उपनगरीय मानखुर्द के एक ‘स्क्रैप यार्ड’ में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर जाने से दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को दो बड़े हादसे हो गए. उपनगरीय मानखुर्द (Mankhurd) के एक ‘स्क्रैप यार्ड’ में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर जाने से दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए. नवी मुंबई में शव के कटे हुए अंग मिले, हाथ पर बने हनुमान के टैटू से हुई पहचान
मुंबई के उपनगरीय मानखुर्द में स्थित एक स्क्रैप यार्ड में बीती रात भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के अभियान में दमकल विभाग की छह गाड़ियों को लगाया गया. अधिकारीयों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल के छह इंजन और कई पानी के टैंक भेजे गए. फ़िलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है.
फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है, हालांकि आग को पूरी तरह से बुझाने का अभियान अब भी चल रहा है. घटनास्थल के नजदीक ही झुग्गु-झोपड़ी इलाका है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
उधर, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आज सुबह लगभग 4:40 बजे एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया. जिससे कुछ मजदूर घायल हो गए, सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है.
डीसीपी (जोन 8) मंजूनाथ सिंगे (Manjunath Singe) ने बताया “बीकेसी (Bandra Kurla Complex) की मुख्य सड़क और सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड (Santa Cruz–Chembur Link Road) को जोड़ने वाले निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा लगभग 4:30 बजे ढह गया. जिसमें 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है और कोई व्यक्ति लापता भी नहीं है.”
बताया जा रहा है कि सभी लोगों को मामूली चोटें आईं है. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने बयान जारी कर बताया कि बांद्रा पूर्व में हुए इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.