Mumbai: भांडुप के मॉल में बने अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत
भांडुप स्थित अस्पताल में लगी आग (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के भांडुप (Bhandup) इलाके में स्थित एक अस्पताल में लगी भीषण आग में नौ लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, आग गुरुवार देर रात को लगी. प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार, दमकल की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मैंने पहली बार मॉल (Mall) में एक अस्पताल (Hospital) देखा है, इस पर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना संक्रमितों सहित 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

वहीं, डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि लेवल-3 या लेवल-4 की आग 12.30 बजे एक मॉल की पहली मंजिल पर लगी. अस्पताल में 76 कोरोना मरीज भर्ती थे. फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है और मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां हैं. यह भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र में गहराया कोरोना संकट, तेजी से बढ़ रहे नए मामले, पिछले 24 घंटे में आए 35,952 नए केस.

ANI का ट्वीट-

बहरहाल, शुक्रवार सुबह मिली ताजा जानकारी के अनुसार, आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. उधर, मुंबई अग्निश्मन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि भांडुप वेस्ट स्थित ड्रीम मॉल के सनराइज अस्पताल में हुई अगलगी की घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है.