मुंबई के चर्चिल चैंबर की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित चर्चिल चैंबर में आग लगने की खबर है. आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी है. मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं.
मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित चर्चिल चैंबर (Churchill Chamber) में आग लगने की खबर है. आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी है. बिल्डिंग में आग लगने की खबर दमकल विभाग को मिलने के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं. जो ये गाडियां मौके वारदात पर पहुंचने के बाद आग बुझाने के काम में लग गई है. बिल्डिंग के बारे में कहा जा रहा है कि बिल्डिंग में कुछ लोग फंसे हुए है. जिन्हें दमकल विभाग के लोग बिल्डिंग से निकालने के काम में लगे हुए हैं.
खबरों के अनुसार यह आग चर्चिल चैंबर के बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर लगी है. जो यह बिल्डिंग कोलाबा के ताज महल होटल के पास आती है. आग लगने के बारे में बताया जा रहा है कि आग दोपहर 12:17 बजे लगी है जो लेवल-2 की आग बताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. फिलहाल मौजूदा जो जानकारी है उसके अनुसार किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह भी पढ़े: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में लगी भयंकर आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद
बता दें कि मुंबई में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी मुंबई में मलाड, लोअर परेल दूसरे अन्य इलाकों में आग लगने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं. लेकिन मानसून के बाद मुंबई में आग लगने की यह सबसे बड़ी घटना है.