मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को फिर मिली जान से मारने की धमकी; सरकार गिरने दो, फिर तुम्हें...
मुंबई (Mumbai) की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) को जान से मारने की धमकी मिली है. मेयर को यह धमकी एक पत्र द्वारा दी गई है. पत्र में लिखा है, 'सरकार गिरने दो फिर हम तुम्हें रास्ते पर लाकर मारेंगे'.
मुंबई: मुंबई (Mumbai) की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) को जान से मारने की धमकी मिली है. मेयर को यह धमकी एक पत्र द्वारा दी गई है. पत्र में लिखा है, 'सरकार गिरने दो फिर हम तुम्हें रास्ते पर लाकर मारेंगे'. बता दें कि पूर्व मेयर को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी. लेटर में इस बात का भी जिक्र है और यह भी लिखा गया है कि पहले जो धमकी मिली थी उसे भी हमने ही भिजवाया था. Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 50 विधायकों के समर्थन का किया दावा, कहा- जल्द ही मुंबई लौटूंगा.
पत्र लिखने वाले ने खुद का नाम विजेंद्र म्हात्रे लिखा है. इस संबंध में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में शिकायत की गई है. किशोरी पेडनेकर ने कहा कि इस तरह की धमकियां पहले भी आ चुकी हैं. पहले भी लोग जान से मारने की बातें कर चुके हैं. लेकिन मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं.
फ्लोर टेस्ट पर सभी की नजरें
शिवसेना के असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में पार्टी के बागी विधायक तथा निर्दलीय विधायकों का एक समूह बुधवार को दोपहर में विमान से महाराष्ट्र के एक पड़ोसी राज्य गोवा के लिए रवाना होगा. बागी कैंप यहां से गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना होगा. हालांकि उद्धव सरकार का कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं अब इसपर संशय बना हुआ है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आदेश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.
शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट पर रोक की मांग की है. बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. इसमें सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट होना है, जिसमें उद्धव की महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) को बहुमत साबित करना होगा.