मुंबई और उससे सटे जिलों में अभी भी रुक- रुक कर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश और जलजमाव को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुम्बई से जाने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया है. वहीं कई गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया है. ताकि शुक्रवार को मुंबई से सोलापुर जाने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) की तरफ घटना से बचा जा सके. बता दें कि मुंबई में और मुंबई आस-पास के जिलों में तेज बारिश के चलते शुक्रवार को सीएसटी से सोलापुर जा रहीमहालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वांगनी के बीच ट्रैक पर पानी आने के चलते ट्रेन फंस गई थी. जिस ट्रेन में करीब 1500 से ज्यादा यात्री फंस गए थे. जिन्हें कई घंटों तक चले राहत-बचाव कार्य के बाद डीआरएफ (NDRF) की मदद से निकाला गया.
मध्य रेलवे (Central Railway) के जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer) के अनुसार मुंबई में तेज बारिश और जल जमाव के चलते मध्य रेलवे ने पांच गाड़ियों को रद्द किया है. वहीं 6 गाड़ियों को अपने गंतव्य ताज जाने के लिए दूसरे रूट पर डायवर्ट किया है. ताकि सभी यात्रियों को यात्रा करने को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े. यह भी पढ़े: कड़ी मशक्कत के बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री, NDRF, नेवी और एयरफोर्स ने चलाया था संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन
Chief Public Relations Officer, Central Railway: Due to heavy rainfall and water logging on Mumbai Division of Central Railway, 5 trains have been cancelled and 6 have been diverted. #MumbaiRains pic.twitter.com/bRgGFLCx8V
— ANI (@ANI) July 28, 2019
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और मुंबई से सटे ठाणे, नवी मुंबई, बदलापुर, कल्याण, समेत कई इलाकों में पिछले चार दिन से तेज बारिश हो रही है. जिस बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. इस बारिश का सबसे ज्यादा असर कही पर पड़ा है तो वह रेल और हवाई यातायात पर. रेल लाइन की पटरी पर जहां पानी जमा होने से मुंबई की लोकल ट्रेन के साथ मेल एक्सप्रेस की कई गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है. वहीं भारी बारिश से रनवे पर पानी आने से कुछ विमानों को रद्द करने के साथ ही उनके टाईट में बदलाव किया गया. इस आफत की बारिश से लोगों को ट्रैफिक और बिजली कटौती से भी परेशान होना पड़ रहा है.