Drugs Case: नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाया एक और गंभीर आरोप, NCB अधिकारी ने बताया झूठा, कहा- कानून अपना काम करेगा
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ जंग जारी रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने शुक्रवार को एनसीबी (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक और गंभीर आरोप लगाया. एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा “मेरा सवाल था दाढ़ी वाला कौन? ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है. ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग, सेक्स रैकेट का धंधा करता है. इसके समीर वानखेड़े से संबंध हैं. एक अधिकारी ने बताया कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान पर छापेमारी रुकवाई थी.” नवाब मलिक ने पूछा : क्रूज ड्रग्स पार्टी के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?

एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों का खंडन करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा “यब बिल्कुल झूठ है और मैं इसपर कोई बयान नहीं दे सकता. कानून अपना काम करेगा.” हाल ही में मलिक ने वानखेड़े पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के साथ कथित संबंधों का आरोप लगाया और इस मामले में जांच की मांग की. उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर जबरन वसूली के भी आरोप लगाये है.

एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने चार दिनों में दूसरी बार गुरुवार को संभावित गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हुए अदालत का रुख किया. वानखेड़े ने अपील करते हुए कहा, "राज्य सरकार द्वारा मुझ पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया गया है.. मेरी आशंका है कि वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे. मैं कोई दंडात्मक कार्रवाई के रूप में अंतरिम सुरक्षा चाहता हूं." इसके साथ ही, उन्होंने अपने वकील अतुल नंदा के माध्यम से महाराष्ट्र से अपने खिलाफ कथित जबरन वसूली और अन्य जांच सीबीआई या एनआईए जैसी किसी अन्य निष्पक्ष केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया. मुंबई पुलिस की लोक अभियोजक अरुणा पई ने आश्वासन दिया कि वानखेड़े को उनकी गिरफ्तारी से पहले तीन कार्य दिवसों का नोटिस दिया जाएगा, जिसके बाद अदालत ने वानखेड़े की याचिका का निपटारा कर दिया.

उल्लेखनीय है कि एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मलिक लगातार वानखेड़े को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे हैं और उन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं.

इस बीच, एनसीबी की सतर्कता (विजिलेंस) टीम और एसीपी स्तर के मुंबई पुलिस अधिकारी ने वानखेड़े के खिलाफ 'जबरन वसूली' के आरोपों और अन्य मुद्दों की स्वतंत्र जांच शुरू की है. एनसीबी की टीम बुधवार दोपहर यहां पहुंची और बताया जा रहा है कि उसने जांच के लिए स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को तलब करने के अलावा वानखेड़े का बयान दर्ज किया. वानखेड़े के खिलाफ मुंबई के अलग-अलग थानों में दर्ज कम से कम चार शिकायतें अब एसीपी संभालेंगे, जो मामले की जांच करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार करेंगे.

एनसीबी विजिलेंस टीम के सदस्य ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा, "हमने जांच शुरू कर दी है. यह एक बहुत ही संवेदनशील जांच है, कुछ भी साझा करना जल्दबाजी होगी. हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे और बाद में मीडिया को घटनाक्रम की जानकारी देंगे."

उन पर पिछले तीन हफ्तों के दौरान महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जबकि 23 अक्टूबर के सैल के हलफनामे में भी वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं. अन्य बातों के अलावा, सैल ने दावा किया था कि एक अन्य एनसीबी स्वतंत्र गवाह कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से 18 करोड़ रुपये निकालने के लिए एक माध्यम के रूप में काम कर रहा था, जिसमें से 8 करोड़ रुपये कथित तौर पर वानखेड़े के लिए थे. आरोप के अनुसार, यह वसूली शाहरुख के बेटे आर्यन खान को छोड़ने की एवज में की जानी थी.