मुंबई:- प्याज ने एक बार फिर जनता के आंसू निकाल दिए हैं. क्योंकि प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम ऐसा ही कि एक किलो प्याज के लिए लोगों को 100 से 150 रूपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं उत्तर भारत और दक्षिण भारत में प्याज की कीमत सेंचुरी क्रॉस कर चुकी है. इसी बीच प्याज की चोरी के कई मामले सामने आए हैं. सोना-चांदी तो चोरी होते हुए आपने कई बार सुना होगा लेकिन अब प्याज भी चोर चुराने लगे हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से सामने आया है. जहां के डोंगरी इलाके (Dongri Area) में तो चोर प्याज लेकर भागते हुए सीसीटीवी (CCTV ) में कैद हो गया. जिसके बाद आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना
बता दें कि चोरो ने दो दुकानों से तकरीबन 21,160 रूपये के प्याज की चोरी की थी. सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. प्याज चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले 20 लाख रुपये की प्याज चोरी होने का मामला सामने आया था, जब नासिक से गोरखपुर के लिए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख रुपये की प्याज रवाना की थी लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया. ट्रक शिवपुरी में मिल गया, लेकिन प्याज गायब थे. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. यह भी पढ़ें:- सोना-चांदी चुराने वाले चोरों की नजर प्याज पर, नासिक से गोरखपुर भेजी गई 20 लाख रुपये की प्याज चोरी!
#WATCH Maharashtra: Police have arrested two men for stealing onions worth Rs 21,160 from two shops on December 5 in Dongri area of Mumbai. (CCTV footage) pic.twitter.com/keNxjbkFQ5
— ANI (@ANI) December 11, 2019
इतना ही नहीं नासिक के रहने वाले एक किसान ने शिकायत दी है कि अज्ञात लोगों ने उसके गोदाम से एक लाख रुपए मूल्य के प्याज चुरा लिए गए थे. दरअसल कलवन तालुका में अपने गोदाम में उसने गर्मी के स्टॉक के रूप में 25 टन प्याज को 117 प्लास्टिक क्रेटों में भरकर रखा था. लेकिन पता चला कि एक लाख रुपए मूल्य का पूरा प्याज भंडार से गायब थे. जिसके पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.