मुंबई: डॉक्टर पायल तड़वी (Payal Tadvi) खुदकुशी मामले में फरार चल रही नायर अस्पताल (Nair Hospital) के तीनों महिला आरोपी डॉक्टरों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तीनों महिला डॉक्टर घटना के बाद से ही फरार चल रही थी. पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश करने वाली है. इन तीनों महिला डॉक्टरों पर आरोप है कि इनके जातिसूचक शब्दों के प्रतानाडा से परेशान होकर डॉक्टर पायल तड़वी ने खुदकुशी की है. बता दें कि मुंबई पुलिस इन तीनों महिला डॉक्टरों में दो को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. तीसरी महिला आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है.
वहीं इस पूरे घटना को लेकर महाराष्ट्र महिला आयोग ने नायर अस्पताल को नोटिस भेजकर मामले की पूरी जानकारी मांगी है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की माने तो 'अस्पताल को नोटिस भेज उनकी तरफ से अस्पताल से रैगिंग रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का विवरण मांगा गया है. नोटिस में यह जानकारी भी मांगी है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने के लिए अस्पताल ने क्या कदम उठाए हैं. क्योंकि एक डॉक्टर का इस हद तक शोषण होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह आात्महत्या करने को मजबूर हो जाए’ वहीं तीनों आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस कोर्ट में इन्हें पेश करने वाली है. जिसके बाद इस मामले में आगे पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगने की कोशिश करेगी. यह भी पढ़े: नायर हॉस्पिटल सुसाइड केस: पति ने जताई डॉ पायल तडवी की हत्या की आशंका, सरकार से लगाई मदद की गुहार
Mumbai doctor suicide: All 3 accused arrested, likely to be produced in court today
Read @ANI story | https://t.co/OkcyRW9JL3 pic.twitter.com/q6jKMxOE8K
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2019
बता दें कि पायल तडवी ने 22 मई को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिवार वालों का आरोप है कि तीनों महिला डॉक्टर तडवी को जातिसूचक शब्दों को लेकर परेशान कर रही थी. जिससे परेशान को तडवी ने ऐसा कदम उठाया. हालांकि परिवार वाले हत्या का भी शक जताया है.













QuickLY