Mumbai: राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, मुंबई पोर्ट पर छापेमारी में 125 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

Mumbai: राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने मुंबई पोर्ट (Mumbai Port) पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में DRI को एक कंटेनर में 25 किलो हेरोइन (DRI seized 25 Kg heroin worth Rs 125 crores in Mumbai) बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 125 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अभी तक इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले  की गहन जांच की जा रही है. पकड़े गए शख्स से पूछताछ के बाद कई और गिरफ्तारियां हो सकती है. Delhi: इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 250 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 5 अरेस्ट

छापेमारी के बाद नवी मुंबई के 62 साल के कारोबारी जयेश सांघवी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वे ईरान से मूंगफली के तेल की एक खेप में हेरोइन को छिपाकर मुंबई लाए थे. DRI के एक अधिकारी के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर नवी मुंबई के न्हावा शेवा में ईरान से आए एक कंटेनर को पकड़ा गया और इसकी तलाशी में हेरोइन बरामद हुई.

DRI के अधिकारी ने बताया कि यह कंटेनर वैभव एंटरप्राइजेज के संदीप ठक्कर ने इम्पोर्ट किया था, जिनका मस्जिद बंदर में ऑफिस है. DRI की टीम ने उनसे भी पूछताछ की है. ठक्कर ने DRI को बताया कि सांघवी ने उन्हें अपनी फर्म के IEC पर ईरान से सामान इम्पोर्ट करने के लिए 10,000 रुपए प्रति खेप का ऑफर दिया था. वे 15 साल से सांघवी के साथ कारोबार कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उन पर भरोसा किया.

DRI की कस्टडी में है आरोपी

डीआरआई ने सांघवी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट(NDPS) के तहत मामला दर्ज किया है. गुरुवार को उसे मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 11 अक्टूबर तक DRI हिरासत में भेज दिया है. सांघवी की गिरफ्तारी के बाद अब DRI की टीम आज सुबह से मुंबई पोर्ट पर मौजूद कुछ दूसरे कंटेनर्स की भी तलाशी ले रही है.

बड़ा सिंडिकेट होने की आशंका

DRI ने कोर्ट में दावा किया है कि सांघवी एक सिंडिकेट का हिस्सा है और इसमें शामिल सभी लोगों की डिटेल जानने के लिए सांघवी से पूछताछ करने की जरूरत है. DRI को शक है कि पहले भी इस तरह की खेपों के जरिए तस्करी की गई होगी. इससे पहले जुलाई में DRI ने मुंबई बंदरगाह से 293 किलो हेरोइन जब्त की थी और संधू एक्सपोर्ट पंजाब के मालिक प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार किया था.