मुंबई हादसा: CSMT स्टेशन के पास जिस फुट ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, कभी आतंकी कसाब ने उसी ब्रिज का इस्तेमाल किया था

इस हादसे के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे के ऐलान के साथ हादसे के जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में फुट ओवरब्रिज ढहने से लोगों की मौत से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं

हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - ANI )

मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को साढ़े सात बजे एक बड़ा हादसा हुआ है. फुटओवर ब्रिज (Bridge Collapses) हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. लेकिन इस ब्रिज को 'कसाब ब्रिज' भी कहने लगे थे. क्योंकि 2008 में नवंबर के महीने में जब मुंबई आतंकी हमले के कांप उठी थी. उस दौरान हमले के वक्त इसी ब्रीज रास्ते से आतंकी कसाब कॉमा अस्पताल पहुंचा था.

26/11 के हमले के दौरान इस ब्रिज का इस्तेमाल आतंकी अजमल आमिर कसाब और इस्माइल खान ने किया कई लोग इस ब्रिज को 'कसाब ब्रिज' भी कहने लगे. बता दें कि इस हादसे में अपूर्व प्रभु (35), रंजना तांबे (40), भक्ति शिंदे (40), जाहिद शिराज खान (32) और टी सिंह (35) की मौत हो गई. जिसमें दो महिलाएं प्रभु और तांबे जीटी अस्पताल के कर्मचारी हैं.

यह भी पढ़ें:- मुंबई: CSMT स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज गिरा, 6 लोगों की मौत, 36 घायल, CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

वहीं इस हादसे के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे के ऐलान के साथ हादसे के जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में फुट ओवरब्रिज ढहने से लोगों की मौत से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई थी. इस हादसे में 5 लोगों के जख्मी होने की खबर आई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Mumbai Local Train Update: नए साल पर मुंबईकरों को CR का बड़ा तोहफा, 26 जनवरी से हार्बर लाइन पर फिर दौड़ेंगी AC लोकल ट्रेनें, चेक टाइम

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\