Cruise Drugs Case: एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया, कहा- धोखाधड़ी केस में 2019 से था वांटेड; प्रभाकर सेल पर भी लगे आरोप
क्रूज़ ड्रग्स मामले (Cruise Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को पुणे पुलिस (Pune Police) ने हिरासत में लिया है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने गोसावी को हिरासत में लेने की जानकारी दी है. हालांकि एनसीबी के गवाह को क्रूज ड्रग्स मामले में नहीं पकड़ा गया है.
मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले (Cruise Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को पुणे पुलिस (Pune Police) ने हिरासत में लिया है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने गोसावी को हिरासत में लेने की जानकारी दी है. हालांकि एनसीबी के गवाह को क्रूज ड्रग्स मामले में नहीं पकड़ा गया है. मेरे सहयोगी का रंगदारी संबंधी आरोप निराधार, लखनऊ में करुंगा समर्पण : एनसीबी गवाह गोसावी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे पुलिस ने किरण गोसावी को 2018 के धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वह काफी समय से फरार था. 2019 में पुणे सिटी पुलिस ने किरण गोसावी को वांटेड भी घोषित किया था और वह तब से लापता था. उसे एनसीबी (NCB) गवाह के रूप में क्रूज़ रेड के दौरान देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने 14 अक्टूबर को उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था.
हिरासत में लिए जाने से पहले किरण गोसावी ने कहा “प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) झूठ बोल रहा है. मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए. मेरी सीडीआर रिपोर्ट या चैट जारी की जा सकती है, जबकि प्रभाकर सेल और उनके भाई की सीडीआर रिपोर्ट, चैट जारी करने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.”
एनसीबी के गवाह किरण गोसावी ने कहा “कम से कम एक मंत्री या महाराष्ट्र से विपक्ष का कोई भी नेता मेरे साथ खड़ा हो जाये. कम से कम उन्हें मुंबई पुलिस से अनुरोध करना चाहिए कि मैं क्या मांग कर रहा हूं (प्रभाकर सेल की सीडीआर और चैट जारी करने के लिए). एक बार उनकी रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.”
उल्लेखनीय है कि यह पूरा विवाद 2 अक्टूबर को मुंबई के पास एक लक्जरी क्रूज जहाज पर आयोजित कथित रेव पार्टी पर एनसीबी के छापे के बाद शुरू हुई है. इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित मनोरंजन उद्योग के 8 युवाओं को पकड़ा गया था. इसके बाद एनसीबी के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर पैसे वसूलने के आरोप लगाये गए, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है.
एनसीपी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मलिक लगातार वानखेड़े को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे हैं और उन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. उधर, बीजेपी ने नवाब मलिक पर एनसीबी और समीर वानखेड़े को निशाना बनाने का आरोप लगाया है क्योंकि एनसीबी ने मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था.