मुंबई: भारतीय नौसेना का हिस्सा बनना किसी भी हिंदुस्तानी के लिए गर्व की बात है. यही वजह है कि देश के अधिकांश युवा भारतीय नौसेना में शामिल होने का ख्वाब देखते हैं, ताकि इसका हिस्सा बनकर वो देश की सेवा कर सकें, लेकिन जरा सोचिए अगर नौसेना का हिस्सा रह चुका कोई अधिकारी इसी के नाम पर धोखाधड़ी का कारोबार चलाने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे. जी हां, मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे एक ऐसा शख्स लगा है जो नौसेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर काफी समय से अपने ठगी का कारोबार चला रहा था.
ताजा जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने नौसेना के एक रिटायर्ड कैप्टन को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम त्रिनेत्रा बताया जा रहा है. बताया जाता है कि आरोपी कैप्टन त्रिनेत्रा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सरस्वती एकेडमी चलाता था और युवाओं को भारतीय नौसेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें अपने धोखाधड़ी के जाल में फंसाता था.
Mumbai:Crime Branch today arrested retired Capt Trinetra who runs Saraswati Academy in Andhra Pradesh's Visakhapatnam on the pretext of providing jobs in Indian Navy in Mumbai.He had issued fake appointment letters to at least 6 people who were a part of his academy. #Maharashtra
— ANI (@ANI) November 10, 2018
बताया जा रहा है कि आरोपी कैप्टन ने ऐसे छह लोगों को नकली नियुक्ति पत्र जारी किए थे, जो उसकी एकेडमी का हिस्सा थे. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें: दिल्ली से एक और 'बाबा' हुआ गिरफ्तार, 'शरीर की शुद्धि' के नाम पर बनाता था शिकार