Mumbai: एक महिला ने राज्य सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली महिला को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ मुंबई की मालाबार हिल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस संबंध में मामला दर्ज कर किया गया था और क्राइम ब्रांच द्वारा मामले की जांच की जा रही थी. महिला ने धनंजय मुंडेन से पांच करोड़ रुपये की मांग की थी और पैसे न देने पर महिला ने दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी थी. यह भी पढ़ें: Noida: सरकारी नौकरी का झांसा देकर दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी से मार्च के बीच एक परिचित ने धनंजय मुंडे को एक इंटरनेशनल नंबर से फोन किया और फिरौती की मांग की. धनंजय मुंडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि महिला ने उनसे 5 करोड़ रुपये की दुकान और एक महंगी घड़ी मांगी थी. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो वह रेप की शिकायत दर्ज कराएगी और सोशल मीडिया पर उसे बदनाम कर देगी.
इस बीच महिला की मांग के बाद धनंजय मुंडे ने कुरियर के जरिए महिला को 3 लाख रुपये और एक महंगा मोबाइल फोन भेजा था. लेकिन इस महिला ने 5 करोड़ रुपये कि जिद नहीं छोड़ी, तो आखिरकार धनंजय मुंडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज किया गया है और अब वो गिरफ्तार की जा चुकी है.