COVID-19: मुंबई में 4 फरवरी के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले, पॉजिटिविटी रेट हुआ 8 के पार
कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में कोरोना (COVID-19) के मामलों में लगातार इजाफा जारी है. मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए जो गत चार फरवरी के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. बृह्नमुंबई महानगर पालिका के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. शहर में फिलहाल 2,970 मरीज उपचाराधीन हैं. COVID-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट पर BMC, पुणे और ठाणे में भी बढ़ रहे मरीज.

मुंबई में अब तक संक्रमण के कुल 10,66,541 मामले सामने आ चुके हैं और 19,566 मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे पहले मुंबई में चार फरवरी को संक्रमण के 846 मामले दर्ज किए गए थे. इस बीच, बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी झुग्गी-बस्ती कॉलोनी में बुधवार को संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए जो कि चिंताजनक है.

मुंबई की COVID-19 सकारात्मकता दर 6 प्रतिशत से बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गई है. मुंबई में 4 फरवरी के बाद आज कोरोना के आंकड़ों में सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली है. इससे पहले  मंगलवार को सामने आए नए मामलों की संख्या छह फरवरी के बाद पहली बार 500 का आंकड़ा पार कर गयी थी.

मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में जरबदस्त वृद्धि के बाद बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बुधवार को अधिकारियों से युद्ध स्तर पर तुरंत कोरोना वायरस की जांच शुरू करने और जंबो फील्ड अस्पतालों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने को कहा.

चहल ने बीएमसी अधिकारियों से कहा, ‘‘मुंबई में रोजाना नए मामले काफी बढ़ गए हैं, और मानसून आने ही वाला है, ऐसे में अब इन मामलों में तेजी से वृद्धि होगी.’’ मई की शुरुआत से ही शहर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

चहल ने एक संदेश में, बीएमसी अधिकारियों को मुंबई में युद्ध स्तर पर कोविड-19 परीक्षण करने, जंबो फील्ड अस्पतालों में पर्याप्त कर्मचारी सुनिश्चित करने और उन्हें अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया.