Madanpura Building Collapse: मुंबई के मदनपुरा इलाके में हादसा, चार मंज़िला जर्जर इमारत गिरी; देखें VIDEO
(Photo Credits Free Press Journal)

Madanpura Building Collapse: मुंबई के भायखला के मदनपुरा इलाके में एक चार मंज़िला जर्जर इमारत ढह गई. यह घटना 3 अगस्त की देर रात लगभग 02:02 बजे की है. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था. बताना चाहेंगे कि बिल्डिंग का कुछ हिस्सा पहले 3 अगस्त को गिरा इसके बाद 4 अगस्त को पूरी तरह से गिर गई.

घटना स्थल और इमारत की स्थिति

यह हादसा मदनपुरा पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग, 186 मौलाना आज़ाद रोड, भायखला पश्चिम में हुआ. इमारत MHADA की थी और इसे C1 श्रेणी में रखा गया था, यानी यह बेहद जर्जर स्थिति में थी. यह एक G+3 (चार मंज़िला) संरचना थी. यह भी पढ़े: Mumbai Building Collapse: मुंबई के धारावी में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरी, 9 महीने के बच्चे समेत तीन लोग घायल

मदनपुरा इलाके में हादसा

कैसे हुआ हादसा?

3 अगस्त की रात को सबसे पहले इमारत की पहली और तीसरी मंज़िल के पीछे के हिस्से गिर गए।इसके बाद 4 अगस्त की सुबह लगभग 11:36 बजे पूरी इमारत ढह गई. BMC अधिकारियों के अनुसार, इमारत की हालत को देखते हुए इसे पहले ही खाली करा लिया गया था. इसी कारण इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

घटना के बाद BMC की मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB), पुलिस, 108 एम्बुलेंस, और MHADA की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है, इमारत गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई स्थानीय नागरिकों ने घटना के वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें मलबा गिरते हुए साफ़ देखा जा सकता है.