कोरोना (Coronavirus) संकट को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अपने कर्मचारियों के लिए नया नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते बीएमसी में अब 75 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे. मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति को घटाकर 75 प्रतिशत किया गया है. इससे पहले बीएमसी ने अपने आदेश में, सभी कर्मचारियों को काम करने के लिए रिपोर्ट करना अनिवार्य कर दिया था, लेकिन 100 फीसदी अटेंडेंस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, इसलिए अभी 75 फीसदी अटेंडेन्स अनिवार्य की गई है.
इसके साथ ही बीएमसी में अपने कमर्चारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ अन्य अहम फैसले भी लिए हैं. बीएमसी ने नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन कर्मचारीयों की उम्र 55 से अधिक है उन्हें घर से काम करने या कोरोना वायरस से दूर सुरक्षित जगह का काम दिया जाएगा. BMC ने कोरोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए कॉमरेडिटी वाले लोगों को दो सप्ताह के लिए छुट्टी दी थी. यह भी पढ़ें- Fact Check: मुंबई और नवी मुंबई में हो रही है शराब की होम डिलीवरी? जानें इस तरह के धोखाधड़ी वाले फोन कॉल का सच.
BMC के जारी किए नए दिशा निर्देश-
Maharashtra: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) amends it's April 30 order to reduce employees' strength to 75% to maintain social distancing in its offices.
— ANI (@ANI) May 8, 2020
बीएमसी के प्रवक्ता ने कहा, कार्यालय में और फील्ड असाइनमेंट में कार्यरत अन्य सभी कर्मचारियों के लिए उपस्थिति बिल्कुल अनिवार्य है. बीएमसी के प्रवक्ता ने कहा, " हाई ब्लड प्रेशर, डायबटीज, हार्ट और किडनी संबंधी बीमारियां हैं उन कर्मचारियों को दो सप्ताह के लिए घर पर रहने के लिए कहा गया है."
इससे पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों को घर पर रहने की गाइडलाइन जारी की थी. 50 साल से अधिक उम्र के पुलिस कर्मियों को फील्ड पर ना भेजकर पुलिस स्टेशन में काम दिया गया है. इसके अलावा डायबटीज, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर जैसे मेडिकल केस वाले पुलिस कर्मियों को घर पर रहने की एडवाइजरी दी गई थी.