Mumbai: नवरात्रि को लेकर BMC ने जारी किया SOP, घरों में 2 फीट और सार्वजनिक पंडालों में 4 फीट की मूर्ति रखने की इजाजत

शारदीय नवरात्रि को लेकर बीएमसी ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसका पालन करते हुए लोगों को मां दुर्गा की उपासना के इस पावन पर्व को मनाना होगा. बीएमसी द्वारा जारी एसओपी के अनुसार, नवरात्रि के दौरान भक्त अपने घरों में मां दुर्गा की 2 फीट की प्रतिमा को स्थापित कर सकते हैं, जबकि सार्वजनिक पंडालों में इसकी ऊंचाई 4 फीट निर्धारित की गई है.

नवरात्रि 2021 (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) की रफ्तार भले ही थोड़ी कम हुई है, लेकिन इसका कहर अभी पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हुआ है. कोरोना संकट के बीच गणेशोत्सव के बाद अब लोग नवरात्रि की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसका पालन करते हुए लोगों को मां दुर्गा की उपासना के इस पावन पर्व को मनाना होगा. बीएमसी द्वारा जारी एसओपी के अनुसार, नवरात्रि के दौरान भक्त अपने घरों में मां दुर्गा (Maa Durga) की 2 फीट की प्रतिमा को स्थापित कर सकते हैं, जबकि सार्वजनिक पंडालों में इसकी ऊंचाई 4 फीट निर्धारित की गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई में आयोजित होने वाले नवरात्रि उत्सव के लिए बीएमसी ने एसओपी जारी किया है. जिसके तहत मूर्तियों की ऊंचाई घरेलू मूर्तियों के लिए 2 फीट और सार्वजनिक मंडलों के लिए 4 फीट होनी चाहिए. इसके लिए मंडलों को पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है. मंडलों में एक समय में केवल पांच लोगों को एक साथ इकट्ठा होने की अनुमति होगा, जबकि सार्वजनिक मंडलों में भक्तों के लिए फूल या मिठाई ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. यह भी पढ़ें: Mumbai Unlock Guidelines: बीएमसी का बड़ा फैसला, मुंबई में सप्ताह में हर दिन रात 10 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की मिली अनुमति

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना वायरस के मामले भले ही कम हुए हैं, लेकिन महामारी का संक्रमण अभी थमा नहीं है. ऐसे में लोग बीएमसी द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नवरात्रि का पर्व मनाएंगे. सार्वजनिक मंडलों को प्रतिमा स्थापित करने से पहले अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा.

Share Now

\