Mumbai: मुंबई में एक बड़ा हादसा होते- होते टला, BEST बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, सभी पैसेंजर सुरक्षित

मुम्बई में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक बेस्ट ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. बस अनियंत्रित होकर चेम्बूर में एक ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई. इस घटना में सवारियों को मामूली चोट अई और बस चालक को अस्पताल ले जा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.

बेस्ट बस (Photo Credit- ANI)

मुम्बई (Mumbai) में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक बेस्ट ड्राइवर  (Best Driver) को हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया. बस अनियंत्रित होकर चेम्बूर (Chembur)  में एक ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई.  इस घटना में सवारियों को मामूली चोट अई और बस चालक को अस्पताल ले जा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.  अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बेस्ट के रूट नम्बर 381 पर हुई है.  बस घाटकोपर डिपोर्ट की थी और चेम्बूर जा रही थी.  सुबर 11.15 पर चालक को हार्ट अटैक आया वह चेम्बूर में सिग्नल से टकरा गई.

बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि बस जैसे ही बसंत पार्क सिग्नल पर पहुंची, चालक हरिदास पाटिल को हार्ट अटैक आया और बस पर से उनका नियंत्रण समाप्त हो गया. बस एक सिग्नल से टकरा गई. यह भी पढ़े: मुंबई में बड़ा हादसा टला: गोरेगांव में चलते-चलते BEST की बस में लगी भीषण आग, देखें VIDEO

बस में कोविड-19 पाबंदियों के कारण नौ लोग ही सवार थे. सवारियों को मामूली चोट लगी है.पाटिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.

Share Now

\