मुंबई, 28 जुलाई: महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) में कार्यरत एक सरकारी अधिकारी बाबूराव शिवाजी कात्रे पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. उनकी पत्नी ने कथित तौर पर लगातार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक प्रताड़ना के कारण कांदिवली स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. बाबूराव कात्रे पर करोड़ों की काली कमाई करने और अपने ससुराल वालों पर इस अवैध आय को सफेद करने का दबाव बनाने का आरोप है. एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, म्हाडा में उप-पंजीयक के रूप में कार्यरत आरोपी बाबूराव शिवाजी कात्रे कथित तौर पर हर महीने 40 से 50 लाख रुपये की काली कमाई करता था और अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर काले धन को सफेद करने में मदद करने का बार-बार दबाव डालता था. यह भी पढ़ें: Kandivali Suicide Case: मुंबई के कांदिवली में MHADA के उप रजिस्ट्रार की पत्नी ने की आत्महत्या, पति के खिलाफ केस दर्ज
मृतका, जिसकी पहचान रेणु बाबूराव कात्रे के रूप में हुई है, शनिवार शाम, 26 जुलाई को लोखंडवाला के रहेजा कॉम्प्लेक्स स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकी हुई पाई गई. रेणु के भाई द्वारा समता नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, वह अपने पति की अवैध कमाई का लगातार विरोध करती थीं और उन्हें डर था कि इसका उनके बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. उनकी आपत्तियों के बावजूद, बाबूराव कात्रे ने कथित तौर पर अपनी गतिविधियां जारी रखीं और विरोध करने पर हिंसा और ज़बरदस्ती का भी सहारा लिया.
बाबूराव कात्रे की पत्नी ने उनकी अवैध कमाई का विरोध किया
रेणु के भाई द्वारा समता नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, वह अपने पति की अवैध कमाई का लगातार विरोध करती थीं और उन्हें डर था कि इसका उनके बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। उनकी आपत्तियों के बावजूद, बाबूराव कात्रे ने कथित तौर पर अपनी गतिविधियां जारी रखीं और विरोध करने पर हिंसा और ज़बरदस्ती का भी सहारा लिया.
आरोपी बाबूराव कात्रे ने ससुराल वालों पर काले धन को सफेद करने का दबाव डाला
शिकायत में आगे आरोप लगाया गया है कि बाबूराव ने रेणु के पिता पर काले धन को सफेद करने में मदद करने का दबाव डाला और दबाव में आकर पिता ने उन्हें कई बार 15-20 लाख रुपये दिए. रेणु के परिवार ने इन मुद्दों पर पुणे में बाबूराव से मिलने का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन आरोपी ने आखिरी समय में उनसे मिलने से इनकार कर दिया. ऐसा माना जा रहा है कि उनके इनकार से बेहद व्यथित होकर रेणु ने आत्महत्या का कदम उठाया.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 108 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी बाबूराव कटरे फिलहाल फरार है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. मृतक का परिवार मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहा है.













QuickLY