मुंबई: 11 साल में चुराया 73 करोड़ का पानी, 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- pexels )

मुंबई: जीवन जीने के लिए जल की महत्वपूर्ण भूमिका है अर्थात जल के बिना जीवन नहीं है. हर साल मुंबई (Mumbai) में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है. इसका एक कारण बारिश का कम होना तो है लेकिन उससे भी बड़ा भी एक कारण है पानी का चोरी होना. वैसे कई बार खबरे आ चुकी हैं कि मुंबई में वाटर माफिया सक्रिय हैं और वे हर साल सरकार को करोड़ो का चुना लगाते हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला फिर से मुंबई से ग्राउंड वॉटर चोरी का मामला सामने आया है. जहां पर आजाद मैदान पुलिस (Azad Maidan police ) ने एक ऐसे गिरोह के 6 लोगों को पकड़ा है, जो लगभग 11 साल पानी चोरी किया करते थे. इस गिरोह ने इन 11 सालों में टैंकर वालों की मदद से सरकार को 73 करोड़ का चुना लगाया. फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि कालबादेवी स्थित बोमानजी मास्‍टर लेन में बने पांड्या मेंशन के मालिक ने साल 2006 से 2017 के बीच उन्‍होंने 73.19 करोड़ रुपये का पानी बेचा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 34 के तहत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने जिसे पकड़ा है उसमें बोमानजी मास्टर लेन में बने पांड्या मेंशन के मालिक समेत 6 लोग हैं. यह कार्रवाई RTI एक्टिविस्ट के द्वारा मिले सबूत के बाद पुलिस ने की. पांड्या मेंशन में दो कुएं अवैध रूप से खुदवाए हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में जल संकट का असर, नासिक में एक व्यक्ति पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई पानी चोरी की शिकायत.

गौरतलब हो कि मायानगरी मुंबई हर साल जलसंकट से जूझती है. मुंबई को जल आपूर्ति करने वाले तालाबों में पानी घट जाती है. जिसके कारण लोगों को हर साल पानी की कटौती का सामना करना पड़ता है. यही करण है कि पानी को संरक्षित करने और बचाने के मुहीम बड़े पैमाने पर सरकार चला रही है.