Mumbai: सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन पर महिला की जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूदा RPF का जवान, देखिए VIDEO
जाको राखे साइयां मार सके न कोई (Jaako Rakhe Saiyaan Maar Sake Naa Koi) ये कहावत तो हमने सुनी ही होगी. इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा. क्योंकि इस कहावत की एक एक बात मुंबई में घटी इस घटना पर एक दम सटीक बैठती है. दरअसल मामला मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन (Sandhust Road Stn) का है. जहां प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक महिला जिनका नाम अनीशा शेख बताया जा रहा है. वो कहीं जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और प्लेटफॉर्म से पटरियों में जा गिरी. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आने वाली थी. लेकिन जैसे ही अनीशा निचे गिरी. उसके बाद लोग उनकी तरफ दौड़े. लेकिन उसी दौरान फरिश्ता बनकर रेलवे पुलिस (RPF) का एक जवान पहुंचा.
मुंबई:- जाको राखे साइयां मार सके न कोई (Jaako Rakhe Saiyaan Maar Sake Naa Koi) ये कहावत तो हमने सुनी ही होगी. इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा. क्योंकि इस कहावत की एक एक बात मुंबई में घटी इस घटना पर एक दम सटीक बैठती है. दरअसल मामला मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन (Sandhust Road Stn) का है. जहां प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक महिला जिनका नाम अनीशा शेख बताया जा रहा है. वो कहीं जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और प्लेटफॉर्म से पटरियों में जा गिरी. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आने वाली थी. लेकिन जैसे ही अनीशा निचे गिरी. उसके बाद लोग उनकी तरफ दौड़े. लेकिन उसी दौरान फरिश्ता बनकर रेलवे पुलिस (RPF) का एक जवान पहुंचा.
दरअसल ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल श्याम सूरत (Constable Shayam Surat) ने महिला को जैसे ही ट्रैक पर गिरते देखा. उन्होंने छलांग लगा दी. उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने फर्ज को निभाया. कांस्टेबल श्याम सूरत ने जान पर खेलकर जैसे महिला को उठाया उसी दौरान अन्य लोगों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया और महिला की जान बच गई. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें हैरान कर देने वाला VIDEO:-
सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र. 02 पर घटी इस घटना का वीडियो देखकर लोग ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल श्याम सूरत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मुंबई ही नहीं देश में ऐसे कई निडर लोग हैं. जो अक्सर अपनी जान की परवाह न करते हुए कई बार लोगों को मौत के मुंह से खींच के बाहर ले आते हैं. ऐसे बहादुरों को दुनिया सम्मान और सलाम करती है.