8-ft-long python rescued in Mumbai: मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर कार में 8 फीट लंबे अजगर के घुसने से ट्रैफिक रहा जाम, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू; देखें तस्वीरें

देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मुंबई में सोमवार एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई. बताना चाहते हैं कि मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर एक अजगर अचानक एक गाड़ी के टायर में घुस गया जिसके चलते आधे घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा. जानकारी के अनुसार आठ फिट लंबा अजगर ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर सोमैया मैदान की तरफ से आया और एक कार में घुस गया.

कार में घुसा 8 फीट का लंबा अजगर (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. 21 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मुंबई में सोमवार एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई. बताना चाहते हैं कि मुंबई (Mumbai) के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे (Eastern Express Highway) पर एक अजगर (Python) अचानक एक गाड़ी के टायर में घुस गया जिसके चलते आधे घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा. जानकारी के अनुसार आठ फिट लंबा अजगर ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर सोमैया मैदान की तरफ से आया और एक कार में घुस गया.

वहीं अजगर के कार में घुसने की खबर जैसे ही चालक को लगी वह कार को बीच सड़क पर छोड़कर तुरंत बाहर आ गया. जिसके बाद तुरंत पुरे वाकये की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने जहां पहुंच कर ट्रैफिक को कंट्रोल किया. इस दौरान एनिमल रेस्क्यू एसोसिएशन भी मौके पर पहुंचा. साथ ही अजगर को निकालने की कोशिश शुरू की. यह भी पढ़ें-Python Viral Video: कई सालों से नर अजगर से दूर रहने के बावजूद 62 वर्षीय मादा अजगर ने दिए 7 अंडे, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

ANI का ट्वीट-

वहीं मौके पर पहुंची टीम को कार से अजगर को निकालने में आधे घंटे का समय लग गया. साथ ही उसे पकड़कर एक बोरे में डाला गया और वन विभाग के दफ्तर ले जाया गया. जब तक अजगर को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया चली तब तक ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित रहा.

Share Now

\