Mumbai Airport Issues Advisory: मुंबई एअरपोर्ट पर यात्रा के लिए जारी हुई एडवाइजरी, अंतराष्ट्रीय यात्री 3.5 घंटे तो डोमेस्टिक यात्रियों को 2.5 घंटे पहले पहुंचने की दी गई सलाह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (CSMIA)ने आने वाले हफ्तों में हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें हवाईअड्डे पर जल्दी पहुंचने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 3.5 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने और घरेलू यात्रियों को कम से कम 2.5 घंटे पहले आने की सलाह दी गई है.

त्यौहार के सीजन के कारण आगामी हफ्तों में हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ होने के चलते ये एडवाइजरी जारी की गई है. आने वाले दिनों में क्रिसमस और न्यू इयर है जिसके चलते लोगों के घुमने जाने के प्लान होते हैं. ऐसे में एअरपोर्ट पर भारी भीड़ हो जाती है. इसी से बचने के लिए ये परामर्शिका जारी किया गया है.

मुंबई एअरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एअरपोर्ट में से एक हैं. यहां से आम दिनों में हजारो यात्री  टेक-ऑफ और लैंड करते हैं. त्योहारों के सीजन में ये आंकड़ा और बढ़ जाता हैं.