Sanjay Raut Detained: संजय राउत को हिरासत में लिए जाने पर ट्वीट, लिखा- 'झुकूंगा नहीं'
संजय राउत को ईडी ने लिया हिरासत में (Photo Credits ANI)

Sanjay Raut Detained: मुंबई में शिवसेना के सांसद संजय राउत के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की करीब 9 घंटे तक चली छापेमारी और पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. राउत ने हिरासत में लेने पर वे आक्रामक मूड में नजर आए. उन्होंने ईडी और सरकार के खिलाफ ट्वीट किया, राउत ने लिखा कि 'आप ऊस व्यक्ती को नहीं हरा सकते.. जो कभी हार नहीं मानता! झुकेंगे नही! जय महाराष्ट्र

वहीं राउत को जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने दफ्तर लेकर पहुंची तो वे वहां भी आक्रामक मूड में नजर आए. राउत ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं. ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा. यह भी पढ़े: Sanjay Raut Detained: शिवसेना सांसद संजय राउत को ED ने हिरासत में लिया, 8 घंटे से लगातार चल रही थी पूछताछ

संजय राउत का ट्वीट:

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को पात्रा चॉल भूमि घोटाले में कथित धनशोधन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में ले लिया है. सांसद के भाई विधायक सुनील राउत ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि ईडी पात्रा चॉल मामले से संबंधित कुछ दस्तावेजों का पता नहीं लगा सकी है, जिसके कारण संजय राउत को हिरासत में लिया गया और उन्हें ईडी कार्यालय लेकर गई.