मुंबई: मजाक में Wi-Fi का नाम लश्कर-ए-तैयबा रखना पड़ा युवक को भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर दी यह चेतावनी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pexels)

मुंबई: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आंतक के खूनी खेल में शहीद होने वाले 40 जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. कहीं कैंडल मार्च निकालकर, तो कहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर लोग पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं कई लोग सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) की निंदा कर रहे हैं और भारत सरकार से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं. एक ओर जहां लोग इस हमले के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पुलवामा अटैक का मजाक उड़ाने के आरोप में कई यूजर्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

इसी कड़ी में मुंबई के एक युवक को मजाक ही मजाक में अपने वाई-फाई (Wi-Fi) का नाम बदलकर लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Tayyaba) रखना काफी महंगा पड़ गया और उसके इस भद्दे मजाक के लिए सलाखों के पीछे जाना पड़ा. दरअसल, मुंबई के खड़कपाड़ा के अमृत हेवन कॉम्प्लेक्स में रहने वाले एक युवक ने मजाक में अपने वाई-फाई का नाम बदलकर लश्कर-ए-तैयबा रख दिया.

इसका खुलासा तब हुआ जब उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स को अपने फोन में लश्कर-ए-तैयबा के नाम का वाई-फाई नेटवर्क दिखा. फोन में इस वाई-फाई नेटवर्क के नजर आते ही उस शख्स ने इसकी शिकायत सोसायटी में की और फिर सोसायटी वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: पुलवामा में जारी है आतंकियों का सफाया: 18 घंटों में जैश कमांडर गाजी राशिद सहित 2 आतंकी ढेर, ब्रिगेडियर और DIG को लगी गोली

युवक को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि वो सिर्फ अपने पड़ोसियों से मजाक करना चाहता था और मजाक में ही उसने अपने वाई-फाई का नाम बदला था. हालांकि पुलिस ने इस हरकत के लिए युवक को काफी फटकार लगाई और चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया. इस चेतावनी के साथ ही पुलिस ने युवक को फौरन अपने वाई-फाई का नाम बदलने का निर्देश दिया.