XXX Videos के एडिक्ट हैं मुंबई के 46 फीसदी युवा, 16-22 साल के युवाओं के बीच पोर्नोग्राफी का जमकर हो रहा है इस्तेमाल- रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हाल ही में हुए एक सर्वे की रिपोर्ट (Survey Report) में खुलासा हुआ है कि मायानगरी मुंबई में करीब 46 फीसदी युवा पोर्न फिल्में (Porn Film) देखते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां के स्टूडेंट्स एक हफ्ते में रेप पर आधारित करीब 40 पोर्न फिल्में (XXX Videos) देखते हैं. रेस्क्यू रिसर्च एंड ट्रेनिंग चैरिटेबल ट्रस्ट (Rescue Research And Training Charitable Trust) नाम की एक प्राइवेट ट्रस्ट की निगरानी में यह सर्वेक्षण किया गया. इस सर्वेक्षण को एक साल में किया गया जिसमें मुंबई के 30 इंग्लिश स्कूल, डिग्री कॉलेज के करीब 500 छात्रों से पोर्नोग्राफी को लेकर सवाल किए गए, जिनके हैरान करने वाले जवाब सामने आए. इस सर्वे में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में 188 छात्र व 345 छात्राएं शामिल थीं और सभी की उम्र 16-22 साल के बीच थी.

46 फीसदी युवा है पोर्न एडिक्ट

इस सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, 46 फीसदी युवा पॉर्न फिल्मों को देखने के आदी हैं, जबकि 8 में से एक लड़की ने यह स्वीकार किया कि पैसे के लिए उन्हें सेक्स से कोई परहेज नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो पोर्न फिल्म देखने के चलते छात्रों में खुद की न्यूड तस्वीरें और विडियो शेयर करने के मामले भी बढ़े हैं.

एस्कॉर्ट सेवाओं का भी किया इस्तेमाल

इस सर्वेक्षण में शामिल स्टूडेंट्स में से करीब 60 फीसदी लड़कों ने यह स्वीकार किया है कि पोर्न वीडियो देखकर उन्होंने एस्कॉर्ट सेवाओं का भी इस्तेमाल किया है. दरअसल, अधिकतर पोर्न साइटों पर एस्कॉर्ट सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए नंबर दिए होते हैं. इससे एक और बात सामने आई है कि पोर्नोग्राफी के चलते करीब 10 फीसदी कॉलेज जानेवाली लड़कियां अपना गर्भपात कराती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, करीब 33 फीसदी लड़के और 24 फीसदी लड़कियां सेक्सटिंग यानी अश्लील भाषा में बातचीत करना पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें: पोर्न बर्बाद कर रही है महिलाओं की सेक्स लाइफ, फिल्म देख अपनी बॉडी पर करती हैं शर्म-रिसर्च

रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक क्लीफर्ड ने कहा है कि सर्वे की रिपोर्ट चिंताजनक है. युवाओं में पोर्नोग्राफी का एडिक्शन कैंसर की तरह रिश्तों को खत्म कर रहा है. उन्होंने कहा कि पोर्न एडिक्शन के कारण ओरल सेक्स की मांग भी बढ़ी है, जिससे एसटीडी और एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारियों का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है.