मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के पूर्वी उपनगर मुलुंड (Mulund) में एक स्कूल के चपरासी को संस्थान के परिसर में पांच साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. What is Digital Rape: जानें क्या है डिजिटल रेप? भारत में क्या है इसकी सजा
नवघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब इलाके की रहने वाली बच्ची सोमवार को स्कूल के मैदान में खेलने के लिए आई. उन्होंने कहा कि 52 वर्षीय आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे एक कमरे में ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला.
Mumbai | One man was arrested for allegedly raping a 5-year-old minor on her school premises. The 52-year-old accused was an old school worker. He lured her into a room & raped her. Girl admitted to hospital, treatment on: Navghar Police Station
— ANI (@ANI) May 24, 2022
अधिकारी ने बताया कि घर पहुंचने पर बच्ची ने अपने अभिभावकों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. आरोपी पिछले 30 साल से स्कूल में काम कर रहा था.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत कदम ने बताया, ‘‘घटना का पता चलने पर हमने तुरंत एक टीम का गठन किया और आरोपी को पकड़ा. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.’’ (भाषा इनपुट के साथ)