PM Modi In Global Fintech Fest: मुंबई में बोले पीएम मोदी, 10 सालों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर का हुआ निवेश (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

PM Modi In Global Fintech Fest:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई दौरे पर हैं. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश हुआ है. हमारे फिनटेक स्टार्टअप में 500% वृद्धि हुई है. लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कि कि भारत में अभी त्योहारों का मौसम है और अभी अभी हमने जन्माष्टमी मनाई है और खुशी देखिए कि हमारी अर्थव्यवस्था और बाज़ार में भी उत्सव का माहौल है. और इस त्योहारों के मौसम में ये ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 हो रहा है वो भी हमारे सपनों के नगरी मुंबई में हो रहा है.

प्रधानमंत्री अपने संबोधन में यह भी कहा कि सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जोरी राशि, जनधनबैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है. पहले कुछ लोग पूछते थे और संसद में खड़े होकर पूछते थे कि भारत में बैंक के ज्यादा शाखा नहीं है, गांव-गांव बैंक उपलब्ध नहीं है, इंटरनेट नहीं , बिजली नहीं है तो फिनटेक क्रांति कैसी होगी? और मुझ जैसे चाय वाले को पूछा जाता था...लेकिन आज देखिए, एक दशक में ही भारत में ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता करीब 94 करोड़ हो गए हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Metro: PM मोदी ने मुंबईकरों को दी 38,000 करोड़ रुपये की सौगात, इन रूट्स पर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

ग्लोबल फिनटेक फे स्ट में पीएम मोदी ने किया शिरकत:

प्रधानमंत्री ने कहा, " आज 18 वर्ष से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी डिजिटल पहचान यानी आधार कार्ड न हो. आज 53 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन बैंक खाते हो गए हैं. यानी 10 साल में हमने एक प्रकार से पूरी यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है.

प्रधानमंत्री  कहा, " जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है. कभी लोग कहते थे कि नकद ही राजा है, आज दुनिया का करीब-करीब आधा वास्तविक समय डिजिटल लेनदेन भारत में होता है. पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण हैं