मुंबई: सीनियर्स के लगातार टॉर्चर से तंग आकर 23 वर्षीय डॉक्टर ने की खुदकुशी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
घटना मुंबई के नायर अस्पताल (Nair Hospital) की है. मतृका की पहचान 23 वर्षीय पायल ताडवी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार पायल सीनियर के टॉर्चर से परेशान थी. उसने इस बारे में अपने परिवार वालों को भी बताया था. मामले में पायल की आत्महत्या के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मुंबई (Mumbai) में एक महिला डॉक्टर ने सीनियर द्वारा बार-बार की जा रही रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर दी. घटना मुंबई के नायर अस्पताल (Nair Hospital) की है. मतृका की पहचान 23 वर्षीय पायल ताडवी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार पायल सीनियर के टॉर्चर से परेशान थी. उसने इस बारे में अपने परिवार वालों को भी बताया था. मामले में पायल की आत्महत्या के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कुछ एक्शन न लिए जाने से उनकी बेटी की मौत हुई.
पूरे मामले में अब परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में पायल की सीनियर डॉक्टर्स डॉ. हेमा आहुजा, डॉ भक्ती अहिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल पर केस दर्ज कर लिया है. तीनों पर पायल की कास्ट और रिजर्व कोटे के जरिए मेडिकल में हुए उसके एडमिशन को लेकर उसे ताना मारती रहती थीं.
मामले में ACP दीपक कुंदल का कहना का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम इस एंगल से मामले की जांच करेंगे. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, गायनेकोलॉजिस्ट सेकंड ईयर की रेजिडेंट डॉक्टर पायल की मां अबेदा ताडवी ने कहा, "अगर अस्पताल प्रशासन ने इस मामले पर थोड़ा संवेदनशीलता दिखाई होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती." सुसाइड करने से कुछ घंटे पहले पायल ने अपनी मां अबेदा से कहा था कि वह अपनी तीनों सीनियर की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ें- मुंबई: चार्जिंग में लगा IPhone 6 हुआ ब्लास्ट, युवक के दोनों पैर जले
वहीं पायल के पिता सलीम ने भी मीडिया को बताया कि "शुरू के छह महीने सही थे. सीनियर्स और जूनियर्स के बीच हल्की नोंकझोक चलती रहती है, लेकिन पायल ने कभी नहीं सोचा था कि उसे इतना प्रताड़ित किया जाएगा. 2018 में जब उसके साथ ये सब हुआ, तो उसने इस बारे में हमें बताया. हमने इस बात की शिकायत की लेकिन सभी ने पायल को बात नजरअंदाज करने के लिए कही. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पायल ने यह सब नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन सीनियर्स ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया.