मुंबई: कफ परेड इलाके में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, मामला दर्ज कर तीनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के कफ परेड इलाके (Cuffe Parade Area) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां बीते 10 जून को एक 13 साल की लड़की के साथ गैंगरेप (13 years old girl gang raped) की वारदात को अंजाम दिया गया है. खबरों के मुताबिक, जब लड़की कूड़ा फेंकने के लिए घर से बाहर निकली तो उसके पड़ोस (Neighbors) में रहने वाले 3 लोगों ने उसका अपहरण (Kidnapped) कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म (Rape) को अंजाम दिया. बताया जाता है कि इस घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार (Accused absconding) हैं.

पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ 16 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार के जुर्म में आईपीसी (IPC) की धारा 376 (3), गैंगरेप के लिए धारा 376 (डी) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

13 साल की लड़की से गैंगरेप के बाद आरोपी हुए फरार- 

इस मामले की तफ्तीश कर रहे मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, बच्ची जब घर से बाहर निकली तो पड़ोस में रहने वाले एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया और अपने घर ले गया, जहां पहले से ही उसके दो और साथी मौजूद थे, फिर इन तीनों ने लड़की के साथ जबरन बलात्कार किया. यह भी पढ़ें: मुंबई में 60 साल के बुजुर्ग ने किया किशोरी से बलात्कार, गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों ने लड़की को घर से बाहर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें उनके किये की सजा मिल सके.