मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के कफ परेड इलाके (Cuffe Parade Area) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां बीते 10 जून को एक 13 साल की लड़की के साथ गैंगरेप (13 years old girl gang raped) की वारदात को अंजाम दिया गया है. खबरों के मुताबिक, जब लड़की कूड़ा फेंकने के लिए घर से बाहर निकली तो उसके पड़ोस (Neighbors) में रहने वाले 3 लोगों ने उसका अपहरण (Kidnapped) कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म (Rape) को अंजाम दिया. बताया जाता है कि इस घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार (Accused absconding) हैं.
पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ 16 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार के जुर्म में आईपीसी (IPC) की धारा 376 (3), गैंगरेप के लिए धारा 376 (डी) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
13 साल की लड़की से गैंगरेप के बाद आरोपी हुए फरार-
Maharashtra: 13-year-old girl gang-raped in Cuffe Parade, Mumbai allegedly by 3 of her neighbors on 10th June. Case registered under relevant sections of the IPC and POCSO act. Accused absconding.
— ANI (@ANI) June 14, 2019
इस मामले की तफ्तीश कर रहे मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, बच्ची जब घर से बाहर निकली तो पड़ोस में रहने वाले एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया और अपने घर ले गया, जहां पहले से ही उसके दो और साथी मौजूद थे, फिर इन तीनों ने लड़की के साथ जबरन बलात्कार किया. यह भी पढ़ें: मुंबई में 60 साल के बुजुर्ग ने किया किशोरी से बलात्कार, गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों ने लड़की को घर से बाहर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें उनके किये की सजा मिल सके.