महाराष्ट्र: 11 साल के बच्चे ने मोदी सरकार को लिखी चिठ्ठी, कहा- 'PUBG गेम पर लगाया जाए बैन'
देश में बच्चे तो बच्चे नौजवान भी पबजी (PUBG) नाम का ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने को लेकर आदि है. इस गेम को बंद करने को लेकर मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले एक 11 साल के बच्चे ने मोदी सरकार (Modi Government)और राज्य सरकार को चिट्टी लिखी है.
मुंबई: देश में बच्चे तो बच्चे नौजवान भी पबजी (PUBG) नाम का ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने को लेकर आदि है. इस गेम को बंद करने को लेकर मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले एक 11 साल के बच्चे ने मोदी सरकार (Modi Government)और राज्य सरकार को चिट्टी लिखी है. बच्चे द्वारा लिखे गए चिठ्ठी में उसने ऑनलाइन खेले जाने वाले पबजी (PUBG) गेम को बैन करने की मांग की है. चिट्टी में बच्चे ने लिखा है कि PUBG खेल बच्चों को मर्डर करने और हथियारों का इस्तमाल करने के लिए प्रेरित करता है. इसलिए सरकार से उसका अनुरोध है कि वह इस गेम पर पाबंदी लगाए.
खबरों की माने तो बच्चे ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल करने की भी तैयारी कर रहा है. कोर्ट से भी वह इस गेम पर पाबंदी लगाने की मांग करेगा. यह भी पढ़े: रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ग्रुप CEO- कंटेंट, डिजिटल और गेमिंग के पद पर शिबाशीष सरकार को किया नियुक्त
बता दें कि हाल ही में गुजरात में पबजी गेम पर पाबंदी लगाई जा चुकी है. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को भी निर्देश दिए गए कि इस गेम के नुकसानों के बारे में बच्चों को जानकारी दें. ध्यान रहे कि इससे पहले ब्लू व्हेल गेम के चलते भी काफी दिक्कतें हुई थीं और इस उस गेम को लेकर कई बच्चों ने आत्महत्या कर ली थी.