Mukesh Ambani Threat Case: एनआईए ने किया बड़ा खुलासा, सचिन वझे ने पहचान छुपाने के लिए नहीं पहनी थी PPE; मर्सिडीज बेंज और 5 लाख रुपये कैश बरामद
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के आवास एंटीलिया (Antilia) के पास एसयूवी में मिली विस्फोटक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे (Sachin Waze) से पूछताछ कर रही है.
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के आवास एंटीलिया (Antilia) के पास एसयूवी में मिली विस्फोटक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे (Sachin Waze) से पूछताछ कर रही है. एनआईए की प्रारंभिक जांच ने मामले में कुछ प्रमुख पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता की ओर भी इशारा किया है. अब महाराष्ट्र ATS करेगी मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर विस्फोटक मिलने की जांच, स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की मौत से उलझा केस
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच के आधार पर कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सचिन अपने सिर को बड़े रूमाल से ढंकते हुए देखा जा सकता है ताकि कोई उसे पहचान न सके. अपनी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे को छुपाने के लिए उसने बड़े साइज का कुर्ता-पजामा पहना था ना कि पीपीई. एनआईए ने बताया कि सचिन वझे के केबिन से परसों हुई रेड में एक लैपटॉप जब्त किया गया था, लेकिन उसका सारा डाटा पहले ही डिलीट कर दिया गया था. उससे उसके फोन के लिए पूछा गया तो उसने बताया कि उसने उसे कहीं छोड़ दिया है. लेकिन असल में उसने जानबूझकर फोन फेंका है.
वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार की शाम को एक काले रंग की मर्सिडीज बेंज बरामद की है. बताया जा रहा है कि इस मर्सिडीज का उपयोग गिरफ्तार किए गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन ही करते थे. एनआईए के महानिरीक्षक अनिल शुक्ला ने बताया है कि एजेंसी ने चोरी की गई एसयूवी स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट भी बरामद कर ली है. यह स्कॉर्पियो मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 20 जिलेटिन की छड़ों और एक धमकी नोट के साथ खड़ी पाई गई थी.
इसके अलावा एनआईए ने 5 लाख रुपये नकद, नोट गिनने वाली मशीन और कुछ कपड़े भी जब्त किए हैं. सचिन वझे इस मर्सिडीज कार को चलाते थे. अब इस कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है.
इस बीच, मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बीती रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. सिंह ने ऐसे समय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है, जब उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार बरामद होने के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन की गिरफ्तारी का मामला राज्य में सुर्खियों में है.
इस मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वझे को शहर पुलिस की अपराध शाखा के सीआईयू से संबद्ध कर दिया गया था. भारत के सबसे आमिर शख्स मुकेश अंबानी के आवास के पास पिछले महीने कार्मिचेल रोड पर विस्फोटक लदी एसयूवी बरामद होने के मामले में एनआईए सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराधा शाखा के सात अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी भी जांच के घेरे में है. (एजेंसी इनपुट के साथ)